नजर दोष से मिलेगी मुक्ति, करें नमक के अचूक उपाय


By Ram Janam Chauhan21, Jan 2025 06:12 PMnaidunia.com

जब आपके जीवन में काम बिगड़ने के अलावा सेहत, सुख और शांति पर बुरा असर होने लगे, तो यह नजर दोष के कारण हो सकता है।

नमक का करें उपाय

नमक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक है। साथ ही, यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करता है।

नमक से कैसे उतारें नजर दोष

नमक से नजर उतारने के लिए एक चुटकी नमक व्यक्ति के सिर से पैर तक 7 बार घुमाएं। इसके बाद इसे किसी बहते हुए पानी में फेंक दें।

घर के कोनों में नमक रखें

नजर दोष से मुक्ति के लिए घर के कोनों में एक कटोरी नमक रखें। इसे हर 15 दिन में बदल सकते हैं और पुराने नमक को पानी में बहा दें।

नमक के पानी से स्नान करें

स्नान करने से दौरान पानी में 1-2 चम्मच समुद्री नमक मिलाएं, फिर उस पानी से स्नान करें। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद कर सकता है।

इन चीजों को करने से बचें

हमेशा ध्यान रखें कि नजर उतारने के बाद नमक को घर से बाहर फेंक दें। साथ ही, इस उपाय को करने के दौरान नकारात्मक विचारों से बचें।

मानसिक शांति मिलती है

घर में नमक के इन उपायों को करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे तनाव की समस्या दूर हो सकती है और मानसिक शांति मिलती है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

पीली सरसों को ईशान कोण में रखने से क्या होता है?