Neem: औषधीय गुण के साथ ज्योतिष में भी महत्व रखता है नीम


By Abrak Akrosh2022-12-28, 19:46 ISTnaidunia.com

घर रहती है सकारात्मक ऊर्जा

मान्यता है कि नीम का पौधा घर में लगाने से बुराई दूर रही है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

ग्रह दोष होते हैं दूर

ज्योतिषियों के अनुसार घर में नीम का पेड़ होने से ग्रह दोष दूर होता है। यह ग्रहों के बुरे प्रभाव को कम करना है।

वास्तु दोष से मुक्ति

घर में वास्तु दोष होने पर ही नीम बहुत उपयोगी है। घर में नीम का पेड़ होने से वास्तु दोष से होने वाली परेशानियों दूर होती हैं।

पितृ होते हैं प्रसन्न

घर में लगे नीम के पेड़ में रविवार को सुबह जल चढ़ाने पर पितृ प्रसन्न होते हैं। इससे पितृ दोष कम होता है।

दक्षिण दिशा में लगाएं पौधा

ज्योतिषियों के अनुसार दक्षिण यम की दिशा होती है। इसलिए इस दिशा में नीम का पौधा लगाया जाए तो मृत्यु के भय को दूर करता है।

Budh Gochar: मकर राशि में बुध का प्रवेश, इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात