नीम करौली बाबा की इन 5 सीख से बरसेगा धन


By Ayushi Singh13, Jun 2024 08:23 PMnaidunia.com

नीम करौली बाबा ने लोगों को ऐसी सीख दी है, जो सफलता दिलाती हैं और किस्मत चमकती हैं। इससे पैसों से जुड़ी समस्‍याएं भी दूरी होती हैं। आइए जानते हैं नीम करौली बाबा के सीख के बारे में-

किस भगवान का अवतार है?

क्‍या आप जानते हैं कि नीम करौली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार माना जाता है।

अच्‍छी सीख

इंसान को किसी वजह से दुखों का रोना नहीं रोना चाहिए, बल्कि सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में दुख आते जाते रहते हैं।

गलतियों से सीखना

नीम करौली बाबा के अनुसार, जो व्यक्ति पहले की गलतियों से सीख लेता है, वह भविष्य की सोचता है और जीवन में सफल भी जरूर होता है।

अच्‍छे कर्म

बाबा नीम करौली के अनुसार व्यक्ति जो कर्म करता है, वही उसके जीवन के सुख-दुख की वजह बनते हैं। उसे वैसा ही फल भी मिलता है।

कर्म का फल

नीम करौली बाबा के अनुसार, बुरा कर्म हमेशा परेशानियों में डालता है और अच्छा कर्म जो करता है, भाग्य उसका साथ देता है।

दान देने की भावना

हमेशा किसी से लेने की जगह दान देने की भावना होनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को भगवान से आशीर्वाद भी मिलता है।

तरक्की

नीम करौली बाबा की बात मानकर न केवल व्यक्ति अमीर बनता है, बल्कि जीवन-भर तरक्की करता है।

नीम करौली बाबा के इस सीख से भरी रहती है जैब। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

12 साल बाद बनेगी मंगल-गुरु की युति, 3 राशि वाले खूब छापेंगे नोट