Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने बताए थे धनवान बनने के तरीके, जानिए


By Kushagra Valuskar2023-02-11, 22:57 ISTnaidunia.com

नीम करोली बाबा

नीम करोली बाबा देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रचलित है। उनका नाम कई बड़े संतों में शामिल है। मार्क जुकरबर्ग, स्टीव जॉब्स और विराट कोहली भी उनके भक्त है।

अमीर बनने के सिद्धांत

नीम करोली बाबा के अनुसार धनवान व्यक्ति वो होता है, जो धन की उपयोगिता को समझता है।

पैसों का इस्तेमाल

नीम करोली बाबा का कहना है कि पैसों को किसी न किसी की सहायता के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।

खर्च करने का हुनर

नीम करोली बाबा के अनुसार व्यक्ति को धन कमाने का नहीं, बल्कि खर्च करने का हुनर आना चाहिए।

गरीबी

बाबा नीम करोली के अनुसार ऐसा शख्स कभी गरीब नहीं होता। जिसमें चरित्र, व्यवहार और भगवान की आस्था होती है।

सच

नीम करोली बाबा के अनुसार कभी किसी के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए। अगर सच के रास्ते पर चलेंगे तो भगवान सदैव आपके साथ हैं।

सेवा

नीम करोली बाबा ने कहा है कि जो बिना स्वार्थ लोगों की मदद करता है। उनको भगवान फल जरूर देते हैं। सेवा का बखान नहीं करना चाहिए।

आध्यात्मिक

आध्यात्मिक से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे naidunia.com

Tulsi Water: तुलसी के पानी से जाग सकता है सोया हुआ भाग्य, करें ये उपाय