वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर पर नकारात्मक ऊर्जा का बुरा असर पड़ता है। एक बार नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश घर में हो जाता है तो लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश होने पर कई अहम संकेत नजर आते हैं। आज इन संकेतों को लेकर ही बात कर रहे हैं।
यदि आपके घर में बगैर किसी वजह के अचानक क्लेश होने लगता है तो समझ जाएं कि ऐसा नकारात्मक ऊर्जा की वजह से हो रहा है।
जिन लोगों का मन उदास या भारी रहता है उनके घर में भी नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। यदि आपके साथ ऐसा लंबे समय तक हो रहा है तो इसके पीछे नेगेटिव एनर्जी वजह है।
नकारात्मक ऊर्जा की वजह से घर में भारीपन लगने लगता है। घर की सफाई करने के बाद भी आपका मन घर में नहीं लग पाता है।
यदि आपको खूब मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो संभावना है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर गई है।
घर के मंदिर में बैठकर पूजा करने पर मन नहीं लगता है तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है। बता दें कि देवी-देवताओं की पूजा मन लगाकर करने की सलाह दी जाती है।
यहां दी गई जानकारी ज्योतिषाचार्यों की सलाह और सामान्य मान्यता पर आधारित है। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।
नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश करने के बाद घर में कुछ लक्षण नजर आते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ