गर्ल्स कैरी करें नेहा शर्मा के हॉट ब्लाउज डिजाइन


By Kushagra Valuskar23, Jan 2024 10:00 PMnaidunia.com

नेहा शर्मा

जब बॉलीवुड में सेक्सी हीरोशन की बात आती है, तो नेहा शर्मा उस लिस्ट में शामिल है। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके जिम वियर फोटोज वायरल होते हैं। नेहा का ब्लाउज क्लेशन बेहद ट्रेंडी है।

वायर्ड ब्लाउज

नेहा शर्मा ने वायर्ड ब्लाउज को चुनकर साहकिक विकल्प चुना है। डीप नेकलाइन के साथ ब्लाउज में बहुत सुंदर रंग और कढ़ाई है।

फूलों की कढ़ाई वाला ब्लाज

यह एक बहुत खूबसूरत फूलों वाला ब्लाउज है। जिसमें एक प्यारी सी नेकलाइन है। ब्लाउज की आस्तीन इसे और क्लासी लुक देती है।

वी-नेक वाला ब्लाउज

नेहा ने वी-नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। एक्ट्रेस ने इस ब्लाउज को अच्छे तरीके से कैरी किया है।

यू नेक ब्लाउज

यह लहंगे और साड़ी के साथ पहनने के लिए परफेक्ट ब्लाउज है। नेहा शर्मा ने इस ब्लाउज को लहंगे के साथ पेयर किया है।

इन 7 गैंगस्टर फिल्मों को देख दहल जाएगा आपका दिल