वास्तु शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति अपने घर में ही कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।
वास्तु में उल्लेख है कि यदि आप घर की तिजोरी या अलमारी में पैसा रखते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा न करने पर आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी या अलमारी में परफ्यूम रखने से बचना चाहिए। ऐसी जगह परफ्यूम रखना शुभ नहीं माना जाता है, जहां धन रखा होता है।
खुशबू से सभी को आकर्षित करने वाला परफ्यूम धन के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आपको इसे अलमारी के अंदर नहीं रखना चाहिए।
वास्तु में इस बात का उल्लेख भी है कि घर की अलमारी पर किसी भी प्रकार का शीशा नहीं होना चाहिए। अलमारी खरीदते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
अगर अलमारी पर शीशा होता है तो घर में नकारात्मकता का प्रवेश होता है। इतना ही नहीं, इसके प्रभाव से जीवन में परेशानियां भी बढ़ जाती हैं।
अलमारी में किसी भी तरह के फटे हुए कागजों को रखना सही नहीं होता है। इस तरह के कागज आपकी आर्थिक परेशानियों को बढ़ाने का काम भी करते हैं।
ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि वो कपड़े में पैसे लपेटकर रखते हैं। ऐसा करने वाले लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि काले कपड़े में पैसे लपेटना अशुभ होता है।