By Sandeep Chourey2023-05-10, 09:56 ISTnaidunia.com
घर का वास्तु
घर में यदि सभी चीजों को वास्तु के अनुसार रखा जाता है तो घर में ऊर्जा प्रवाह सकारात्मक बना रहता है। ऐसे में सीढ़ियों के नीचे इन चीजों को कभी न रखें -
मानसिक व शारीरिक परेशानी
वास्तु के अनुसार सीढ़ियों के नीचे कुछ चीजों को रखने से व्यक्ति को आर्थिक और मानसिक परेशानी हो सकती है। शारीरिक समस्याएं भी हो सकती है।
कभी न रखें कचरा
घर की सीढ़ियों के नीचे कचरे का डिब्बा नहीं रखना चाहिए। सीढ़ियों के नीचे रोजाना अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए। सीढ़ियों के नीचे कूड़ा नकारात्मकता लाता है।
टपकता नल
घर में सीढ़ियों के नीचे बाथरूम नहीं बनाना चाहिए। घर में जगह की परेशानी हो तो फिर ऐसे बाथरूम में कभी भी नल लीक नहीं होना चाहिए। ऐसा अशुभ माना जाता है।
लॉकर
लॉकर देवी लक्ष्मी का प्रतीक होता है। सीढ़ियों के नीचे का स्थान भले ही सुरक्षित हो लेकिन यह लॉकर के लिए सही नहीं है। ऐसे में आपको आर्थिक समस्याएं हो सकती है।
पूजा घर
घर की सीढ़ियों के नीचे पूजा घर कभी नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है क्योंकि सीढ़ियों पर से सभी जूते-चप्पल पहन कर गुजरते हैं।
जूते-चप्पल
सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्पल भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता फैल सकती है। जूते-चप्पल और शू रैक घर के बाहर रखना ज्यादा अच्छा होता है।
Skin Care: चिलचिलाती गर्मी में तीखी धूप से ऐसे करें त्वचा की सुरक्षा