माता लक्ष्मी के इन त्योहारों पर भूलकर भी न बनाएं रोटी


By Ayushi Singh15, May 2025 12:00 PMnaidunia.com

धर्म शास्त्रों में कुछ तिथियां और त्योहार बताए गए हैं, जिन्हें भूलकर भी रोटी नहीं बनानी चाहिए। आइए जानते हैं कि माता लक्ष्मी के किन त्योहारों पर रोटी नहीं बनाना चाहिए-

शरद पूर्णिमा के दिन

शरद पूर्णिमा के दिन रोटी बनाना अशुभ माना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती है और भक्तों को धन-धान्य व समृद्धि का आशीर्वाद देती है।

दिवाली के दिन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माता लक्ष्मी के त्योहार दिवाली के दिन रोटी बनाने की मनाही होती है। अगर इस दिन तवा चढ़ाकर रोटी बनाते हैं तो माता लक्ष्मी का घर में आगमन नहीं होता है।

नाग पंचमी के दिन

नाग पंचमी के दिन रोटी बनाना अशुभ माना जाता है। इस दिन चूल्हे पर तवा रखना या रोटी बनाना निषेध बताया गया है। साथ ही, इस दिन रोटी बनाने से राहु का प्रभाव बढ़ने लगता है।

माता लक्ष्मी से जुड़े तिथियों पर न बनाएं रोटी

 शास्त्रों के अनुसार, माता लक्ष्मी से जुड़े जो भी तिथियां होती है उस दिन रोटी बनाने से बचना चाहिए। रोटी की जगह पकवान बनाना चाहिए और उन पकवान को माता लक्ष्मी का भोग लगाना चाहिए।

माता लक्ष्मी होती है नाराज

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माता लक्ष्मी के इन दिनों पर रोटी बनाने से वह नाराज होती है और इससे बरकत भी रुकती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

माता लक्ष्मी के इन त्योहारों पर भूलकर भी रोटी नहीं बनाना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

गुरुवार के लिए गुड़हल फूल के उपाय