मां लक्ष्मी को कैसे फूल न चढ़ाएं?


By Sahil23, Jan 2024 01:32 PMnaidunia.com

मां लक्ष्मी

धार्मिक ग्रंथों में धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करने का महत्व बताया गया है। जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां पैसों की तंगी नहीं रहती है।

मां लक्ष्मी का प्रिय फूल

माता लक्ष्मी को गुलाबी कमल का फूल अति प्रिय है। इसे अर्पित करने से उनकी कृपा मिल सकती है। खैर, आज बात उन फूलों को लेकर कर रहे हैं, जिन्हें मां लक्ष्मी को नहीं चढ़ाना चाहिए।

कैसे फूल न चढ़ाएं?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, लक्ष्मी जी को फूल अर्पित करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। दरअसल, कुछ तरह के फूल चढ़ाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

आर्थिक परेशानियों से छुटकारा

अगर आप मां लक्ष्मी को फूल चढ़ाने के नियमों का ध्यान रखते हैं तो आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही, लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी मिलता है।

नीचे गिरे हुए फूल

न अर्पित करें अक्सर ऐसा होता है कि पौधे से कुछ फूल नीचे गिरकर टूट जाते हैं। ऐसे फूलों को भूलकर भी माता लक्ष्मी को न चढ़ाएं। ऐसा करना शुभ नहीं होता है।

सूखे फूल न चढ़ाएं

मां लक्ष्मी को फूल चढ़ाने से इंसान की मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। हालांकि, सूखे फूल चढ़ाने से धन की देवी नाराज भी हो सकती हैं।

टूटी पंखुड़ियों वाले फूल

जिन फूलों की पंखुड़ी टूटी होती है उनका इस्तेमाल मां लक्ष्मी की पूजा में नहीं करना चाहिए। इस एक गलती का नकारात्मक असर आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है।

धन की देवी की कृपा

माना जाता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से इंसान को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें साफ कमल के गुलाबी फूल अर्पित करें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पति पत्नी के कमरे में कौन सा रंग होना चाहिए?