छत्तीसगढ़, महासमुंद जिले के सिरपुर में महानदी के तट पर स्थित है भगवान शिव का अद्भूत शिवलिंग
भगवान गंधेश्वर के नाम से जाना जाता है शिवलिंग, अलग-अलग समय में अलग-अलग खुश्बुओं का होता है एहसास
शिवलिंग से कभी-कभी तुलसी, चंदन और अनेक प्रकार का गंध महसूस होता है।
देशभर से हजारों के तादात में कांवरिया दूर-दूर से सावन में आते हैं जल चढ़ाने
पुरातत्व विभाग को खुदाई के दौरान 21 शिवलिंग मिले हैं, जो अलग है। खुदाई में मिले शिवलिंगों में भगवान गंधेश्वर की तरह खुशबू नहीं आती है।
मान्यता है यदि कोई सच्चे मन से भगवान गंधेश्वर से कामना करे तो वे जरूर पूरी करते है उसकी मुरादे
रायपुर से सडक़ मार्ग के रास्ते से 85 किलोमीटर और महासमुंद जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित है।