New Year 2023 CG Tourism: महासमुंद के आस्था के केंद्र भगवान गंधेश्वर
By Vinita sinha
2022-12-22, 21:21 IST
naidunia.com
महानदी के तट पर बसते हैं शिव
छत्तीसगढ़, महासमुंद जिले के सिरपुर में महानदी के तट पर स्थित है भगवान शिव का अद्भूत शिवलिंग
सुगंधों की बौछार करता शिवलिंग
भगवान गंधेश्वर के नाम से जाना जाता है शिवलिंग, अलग-अलग समय में अलग-अलग खुश्बुओं का होता है एहसास
शिवलिंग से गंध का अहसास
शिवलिंग से कभी-कभी तुलसी, चंदन और अनेक प्रकार का गंध महसूस होता है।
छत्तीसगढ़ का बाबा धाम
देशभर से हजारों के तादात में कांवरिया दूर-दूर से सावन में आते हैं जल चढ़ाने
एक ही शिवलिंग से आती है खुशबू
पुरातत्व विभाग को खुदाई के दौरान 21 शिवलिंग मिले हैं, जो अलग है। खुदाई में मिले शिवलिंगों में भगवान गंधेश्वर की तरह खुशबू नहीं आती है।
होगी हर मुराद पूरी
मान्यता है यदि कोई सच्चे मन से भगवान गंधेश्वर से कामना करे तो वे जरूर पूरी करते है उसकी मुरादे
दूरी भी पहुंचायेगी शिव जी के पास
रायपुर से सडक़ मार्ग के रास्ते से 85 किलोमीटर और महासमुंद जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित है।
Health: पेट की चर्बी से परेशान हैं तो इन बातों पर करें अमल, मिलेगा छुटकारा
Read More