New Year 2023: साल 2023 में शादि के 67 मुहूर्त रहेंगे, देखे यहां
By Sameer Deshpande
2022-12-30, 15:06 IST
naidunia.com
खास होगा 2023
नया साल 2023 शुरू होने जा रहा है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से 2023 कई मायनों में खास रहेगा।
कुल 67 मुहूर्त रहेंगे
साल 2023 में शादियों के लिए बहुत दिन होंगे। इस दौरान सात महीनों में 67 दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे।
जनवरी में नौ मुहूर्त
जनवरी माह में कुल नौ मुहूर्त हैं। जनवरी माह की 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31 तारीख को यह मुहूर्त हैं।
फरवरी में 14 मुहूर्त
फरवरी माह में कुल 14 मुहूर्त हैं। इस माह की 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23, 28 तारीख को शादियां होंगी।
मार्च में छह मुहूर्त
मार्च महीने में कुल छह मुहूर्त हैं। इस महीने की 1, 5, 6, 9, 11, 13 तारीखों को विवाह मुहूर्त होंगे।
मई में सबसे ज्यादा
मई माह में सबसे ज्यादा 15 मुहूर्त हैं। इस माह की 3, 4, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30 तारीख को शादियां होंगी।
जून में कुल 11 मुहूर्त
जून महीने में कुल 11 मुहूर्त हैं। इस महीने की 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27 तारीख को मुहूर्त हैं।
नवंबर में पांच मुहूर्त
नवंबर माह में सबसे कम पांच मुहूर्त रहेंगे। इस महीने की 23, 24, 27, 28, 29 तारीख को ही विवाह हो सकेंगे।
दिसंबर में सात मुहूर्त
दिसंबर माह में भी कम सात मुहूर्त हैं। दिसंबर महीने की 5, 6, 7, 8, 9, 11, 15 तारीखों को शादियां हो सकेंगी।
क्या आपने पी है कभी Turmeric Coffee, होते है फायदे ही फायदे
Read More