New Year 2023 Teach this to your kids : बच्चे लेंगे यह संकल्प,बनेगा जीवन बेहतर
By Rajneesh Bajpai2023-01-01, 15:22 ISTnaidunia.com
व्यायाम का संकल्प
अपने बच्चों को सिखाएं कि अपनी सेहत का ख्याल रखना कितना जरूरी है। इसलिए बच्चे से ऐसा संकल्प दिलवा सकते हैं, जिससे वह सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम या योगाभ्यास करे।
हरी सब्जियों को महत्व बताएं
बच्चों के लिए हरी सब्जियों को महत्व जानना जरूरी है। अक्सर बच्चे खाने पीने को लेकर बहुत आनाकानी करते हैं। नए साल से उसे हरी सब्जियों के सेवन करने का संकल्प दिलाएं।
बुरी आदतों से दूरी का संकल्प
अगर आपके बच्चे में कोई बुरी आदत है, तो उसे छोड़ने का बच्चे से नए साल पर संकल्प कराएं। बच्चा झूठ बोलता, अपशब्दों का इस्तेमाल वह नहीं करें।
लक्ष्य पाने के लिए करें प्रेरित
अच्छी शिक्षा हासिल करे और क्लास व परीक्षा में बेहतर नंबर लाए। इसके लिए रोजाना कुछ सीखने के लिए लक्ष्य दें। चाहे डिक्सनरी से शब्द याद करना हो या अन्य चीज।
बचत करना सिखाएं
बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए उसे बचत करना सिखाएं। उसे बचत करने के लिए गुल्लक भी दे सकते हैं।
सिखाएं प्रेरक स्टोरी पढ़ना
अपने बच्चों को प्रेरणास्पद स्टोरी पढ़ने के लिए संकल्प दिलाएं। महापुरुषों का जीवन उनका भी जीवन बदल सकता है।