इस मूलांक के लोगों का नया साल रहेगा बेहद खास


By Ayushi Singh03, Dec 2024 11:32 AMnaidunia.com

अंकशास्त्र का विशेष महत्व है और इसकी मदद से हम लोगों के जीवन और व्यक्तित्व के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि  इस मूलांक के लोगों का नया साल रहेगा खास-

मूलांक 9

मूलांक 9 के लोगों के लिए नया साल काफी खास रहने वाला है और कई लाभ मिलने की संभावना बन सकती है।

नवग्रह की स्थिति

हिंदू धर्म में देखें तो 9 को नवदुर्गा और नवरात्रि से जोड़ा जाता है और इस अंक से नवग्रह की स्थिति का प्रतिनिधित्व होता है।

करियर में सफलता

इस मूलांक के लोगों को नए साल में करियर में सफलता मिल सकती है और जीवन में शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।

पूर्णता का प्रतीक

अंकशास्त्र के अनुसार जब किसी साल का कुल योग 9 आता है, तो वह साल अपने आप में खास बन जाता है। ऐसा साल पूर्णता का प्रतीक माना जाता है।

रहना वाला है खास

जिन लोगों का जन्म 9,18 या 27 तारीख में हुआ है। इन लोगों के लिए या साल काफी खास रहना वाला है।

करियर में बदलाव

इन लोगों के जीवन में कई बड़ी सफलताएं और करियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

मूलांक 9 के लोगों का नया साल खास रहेगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

दिसंबर में इस दिन से नहीं होंगे शादी-विवाह, लगने वाला है मलमास