नींबू के टोटके आपको आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलता है। आइए जानते है नींबू के अद्भुत टोटकों के बारे में।
माता लक्ष्मी की बड़ी बहन दरिद्रा है। दरिद्रा जहां भी वास करती है। वहां दुख और क्लेश होते है। इनका अस्तित्व धन की देवी का अनादर करने वालों को कष्ट देने का होता है।
जहां भी दरिद्रा वास करती है वहां पर कंगाली और भुखमरी की हालात पैदा हो जाती है। दरिद्र लक्ष्मी के प्रकोप से बचने के लिए ज्योतिष उपायों को अपनाना चाहिए।
धन संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए नींबू के टोटके बेहद काम आने वाले है। इन ज्योतिष उपायों को करने से आर्थिक समस्याओं में आराम मिलता है।
शनिवार के दिन नींबू का टोटका करने से खराब चल रहे व्यापार में लाभ मिल सकता है। नींबू की दुकान या वर्कप्लेस की दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद 4 टुकड़े करके चार दिशाओं में एक टुकड़े को फेंक दें।
नौकरी संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एक नींबू पर 4 लौंग गाड़ दें। इसके बाद 108 बार ओम श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप करें। इस नींबू को अपने साथ इंटरव्यू में ले जाएं। निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी।
सोई किस्मत को जगाने के लिए 1 नींबू लें। उसके अपने सिर के ऊपर से वार कर 2 टुकड़े करें। बाएं हाथ का टुकड़ा दाएं तरफ और दाएं हाथ का टुकड़ा बाई तरफ फेंक दें।
नजरदोष को दूर करने के लिए व्यक्ति को सिर से पैर तक 7 बार नींबू वारना चाहिए। इसके बाद इसे 4 टुकड़े करके सूनसान जगह पर फेंक दें।