सेहत के लिए नींबू का सेवन करना फायदेमंद होता है। नींबू से जुड़े कुछ टोटकों को अपनाने से आपकी किस्मत भी चमक सकती है।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नींबू के उपाय बुरी नजर, बुरी आत्माओं जैसी तमाम बाधाओं को दूर करने में कारगर साबित होते हैं। इसके अलावा, नींबू आपको अमीर भी बना सकता है।
करियर में सफलता हासिल करने के लिए नींबू में चार लौंग गाड़ दें। इसके बाद हनुमान जी के किसी भी मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
बच्चों को बार-बार किसी की बुरी नजर लग रही है तो उनके ऊपर से सात पर नींबू का उतारें। फिर नींबू के चार टुकड़े करके किसी भी चौराहे पर फेंक दें।
यदि आप अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो नींबू लेकर सात बार सिर के ऊपर से उतार लें। ऐसा करने के बाद नींबू को दो हिस्सों में काटकर सुनसान जगह पर फेंक देना चाहिए।
कारोबार में लाभ कमाने के लिए नींबू को कार्यस्थल की चारों दीवारों से स्पर्श करा लें। अब इस नींबू के चार हिस्से कर लें और चौराहे की चारों दिशाओं में एक-एक करके टुकड़ों को फेंक दें।
घर में सुख-शांति बरकरार रखना सभी चाहते हैं। इसके लिए मुख्य द्वार पर शनिवार के दिन नींबू-मिर्ची टांग दें। ऐसा हर शनिवार करने से आपको फायदा मिलेगा।
नींबू को मेन गेट पर टांगने से घर के अंदर नकारात्मकता प्रवेश नहीं करेगी। इसके साथ ही, घर का माहौल भी सकारात्मक बन जाएगा।