4 नींबू से करें उपाय, जीवन की हर समस्या का होगा समाधान


By Sahil02, May 2024 05:10 PMnaidunia.com

नींबू के उपाय

किचन में मौजूद नींबू से जुड़े कुछ उपायों का खास महत्व माना जाता है। प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ज्योतिषी परदुमन सूरी ने 4 नींबू से करने वाला 1 अचूक उपाय बताया है। 

जीवन की समस्याएं होंगी दूर

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि नींबू का एक उपाय करने से जीवन में चल रही ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाएंगी। इतना ही नहीं, कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होगी।

4 नींबू लें

नींबू का टोटका अपनाने के लिए सबसे पहले 4 नींबू लें। इसके बाद इन्हें अच्छे से साफ करके किसी बर्तन या कटोरी में रख लें।

माथे से स्पर्श करें

4 नींबू को माथे से स्पर्श करके किसी भी पास वाले मंदिर में चढ़ाकर आ जाएं। इस उपाय को करने का लाभ आपको जरूर देखने को मिलेगा।

गुरुवार से शुरू करें उपाय

नींबू से जुड़ा यह टोटका गुरुवार के दिन से शुरू करें। यह उपाय आप सप्ताह में आने वाले किसी भी गुरुवार से आरंभ कर सकते हैं।

4 दिन मंदिर में अर्पित करें नींबू

अपने माथे से 4 नींबू स्पर्श करके लगातार 4 दिन तक मंदिर में अर्पित करें। माना जाता है कि ऐसा करने से जिंदगी में आने वाली ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाती हैं।

बृहस्पति ग्रह होगा मजबूत

नींबू का यह टोटका अपनाने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति मजबूत बनती है। इस ग्रह के मजबूत बनने से अचानक आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। 

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता और एक्सपर्ट की राय पर आधारित है। इसकी पुष्टि नईदुनिया की तरफ से नहीं की जा रही है।

यहां हमने जाना कि नींबू के उपाय से जिंदगी की समस्याएं दूर कैसे हो सकती हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सपने में अनजान लोगों को देखने का क्या मतलब है?