ज्योतिष शास्त्र में बहुत से उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
अक्सर आपने लोगों के घर में या दुकान में नींबू-मिर्च लटकते देखा होगा। ऐसा करने के पीछे की क्या वजहें हैं, जानेंगे।
ऐसे में नींब-मिर्च के कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, इन उपायों को करने से सफलता मिलती है। इसके साथ ही बिजनेस में भी लाभ मिलते हैं।
बिजनेस में परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इसके लिए 7 हरी मिर्च और 1 नींबू लेकर दुकान के बाहर टांगे, ध्यान रखें कि इसे उसी जगह टांगे जहां ग्राहकों की नजर पड़े। यह उपाय करने से बिजनेस में सफलता मिलेगी।
बहुत मेहनत करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो इसके लिए नींबू के चार टुकड़े करें और इसे चारों दिशाओं में फेंक दें। यह उपाय करने से जल्द ही नौकरी मिलेगी।
नींबू और मिर्च के उपाय से नजर दोष भी दूर होता है। इसके लिए नींबू-मिर्च और 4 लौंग लेकर हनुमान जी को अर्पित करें, ऐसा करने से बुरी नजर दूर होती है।
वहीं घर के बाहर नींबू-मिर्च लटकाने से नेगेटिविटी दूर होती है, ऐसा करने से परिवार के लोगों के बीच प्यार बढ़ता है और घर में किसी की नजर नहीं लगती।
इसके अलावा गाड़ी में नींबू-मिर्च लटकाने से दुर्घटना नहीं होती है और गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचता है।
नींबू-मिर्च के ये उपाय करने से कार्यों में सफलता मिलती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM