Nimbu Mirchi Totake: नींबू-मिर्ची लटकाने के पीछे ये है खास वजह
By Ekta Sharma2023-03-12, 11:16 ISTnaidunia.com
नींबू मिर्ची लटकाना
मान्यता होती है नींबू-मिर्ची लटकाने से नजर नहीं लगती है। यानी कि बुरी नजर या नकारात्मक शक्तियों से बचाव हो जाता है।
वैज्ञानिक कारण
तंत्र-मंत्र में भी नींबू-मिर्ची का जमकर उपयोग होता है। नींबू-मिर्ची को तांत्रिक गतिविधियों से जोड़कर भी देखा जाता है, लेकिन हकीकत में नींबू-मिर्ची लटकाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है।
एकाग्रता बढ़ाए
जैसे ही नींबू और मिर्च देखते हैं, हम तुरंत मन में इनका स्वाद महसूस करने लगते हैं। इस कारण हम देर तक नींबू-मिर्च को देख नहीं पाते हैं और अपना ध्यान वहां से हटा देते हैं।
सकारात्मकता का संचार
नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके कारण इन्हें लटकाने से आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है। नींबू आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
सुख-समृद्धि लाए
सकारात्मक सोच जीवन में तरक्की, सफलता, पैसा और खुशियां देती है। इस तरह नींबू-मिर्ची लटकाना सुख-समृद्धि लाता है।