फिटनेस और फैशन के लिए भी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी चर्चा में रहती हैं। नीता जी अपनी हर आउटफिट से यंग एक्ट्रेस को टक्कर देने का काम करती हैं।
अनंत और राधिका की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में भी नीता अंबानी के शाही साड़ी लुक्स देखने को मिलें। 60 की उम्र में भी जवां दिखने के लिए आपको उनके फैशन सेंस से टिप्स लेनी चाहिए।
लाल रंग की जरी सिल्क साड़ी में नीता अंबानी का शाही अंदाज देखने को मिल रहा है। अगर आप चाहे तो साड़ी का पल्ला भी नीता जी की तरह स्टाइल कर सकती हैं।
नीता अंबानी की लाल रंग की कांचीपुरम साड़ी भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई। इस तरह की साड़ी में आप भी बला की खूबसूरत और जवां लगेंगी।
आमतौर पर लड़कियों समेत महिलाओं को गोल्डन कलर पसंद आता है। साड़ी कैरी करने के लिए भी आप नीता अंबानी की तरह गोल्डन साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
इस मल्टीकलर साड़ी में नीता अंबानी का लुक तारीफ के काबिल लग रहा है। आप चाहे तो किसी पार्टी या वेडिंग के लिए भी इस तरह की बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं।
ट्रेडिशनल आउटफिट में लड़कियों पर ब्लैक कलर खूब सजता है। साड़ी कैरी कर रही हैं तो नीता जी की सिक्विन ब्लैक साड़ी से इंस्पिरेशन जरूर लें।
साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने में बॉर्डर की अहम भूमिका होती है। अगर आपको हैवी बॉर्डर साड़ी पसंद हैं तो नीता की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।
यहां हमने जाना कि नीता अंबानी की किन साड़ियों से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसी ही अन्य फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ