No Entry के सीक्वल में सलमान को नो एंट्री, जानें पूरी कास्ट


By Prakhar Pandey02, Feb 2024 03:27 PMnaidunia.com

नो एंट्री का सीक्वल

नो एंट्री एक सक्सेसफुल फिल्म फ्रेंचाइजी है, इसका पिछला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था। आइए जानते है इसके अगले पार्ट में कौन नए सितारें एंट्री मारने वाले है?

सक्सेसफुल फिल्म फ्रेंचाइजी

26 अगस्त 2005 को रिलीज हुई नो एंट्री एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म ने सलमान के करियर को एक नया बूस्ट देने का काम किया था। उस समय यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

पुराने निर्देशक

नो एंट्री 2 का निर्देशन भी अनीस बाज्मी ही करने वाले है। इस फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन भी अनीस बाज्मी ने ही किया है। इससे पहले भी अनीस बतौर निर्देशक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके है।

नई कास्ट

नो एंट्री के इस पार्ट में सलमान खान भी नहीं होने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में सलमान की जगह मेकर्स वरुण धवन या अर्जुन कपूर से रिप्लेस करने वाले है।

अन्य नाम

नो एंट्री के इस पार्ट में अर्जुन कपूर, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अनिल कपूर होने वाले है। इस पार्ट में पुराने चेहरे नजर नहीं आएंगे।

आउट हुए ये सितारे

इस पार्ट में सलमान खान और फरदीन खान नजर नही आने वाले है। साथ ही, कई अन्य फीमेल लीड रोल्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

कब से शुरू होगी शूटिंग?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नो एंट्री के पार्ट 2 की शूटिंग 2024 दिसंबर में शुरू हो सकती है। 2025 में इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में मेकर्स इसे 2025 में भी रिलीज कर सकते है।

कॉमेडी ड्रामा

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार मेकर्स लोगों को और भी ज्यादा हंसा-हंसा कर लोट पोट करना चाहते है। ऐसे में मूवी के राइटर और डायरेक्टर अनीस बज्मी ने लाजवाब कहानी को फाइनलाइज किया है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 7 क्राइम वेब सीरीज को देख दहल जाएगा आपका कलेजा