स्टेट बैंक के ग्राहक अब घर बैठे WhatsApp के माध्यम से अकाउंट से जुड़ी सेवाएं हासिल कर सकते हैं।
कुछ दिनों पहले एसबीआई ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी।
इसके लिए ग्राहक को अपना WhatsApp नंबर रजिस्टर्ड करवाना पड़ेगा।
सबसे पहले WAREG टाइप कर स्पेस दें। फिर बैंक खाता नंबर लिखें। इसे 7208933148 पर भेजें।
इसके बाद एसबीआई का WhatsApp नंबर 9022690226 सेव करें। इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
बैंक आपको तीन विकल्प देगा। जिसमें चेक अकाउंट डिटेल्स, बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट का ऑप्शन होगा।