SBI: WhatsApp पर पाएं एसबीआई की सेवाएं, देखें सरल Steps
By Kushagra Valuskar
2023-01-25, 18:42 IST
naidunia.com
एसबीआई WhatsApp सर्विस
स्टेट बैंक के ग्राहक अब घर बैठे WhatsApp के माध्यम से अकाउंट से जुड़ी सेवाएं हासिल कर सकते हैं।
ट्वीट कर दी जानकारी
कुछ दिनों पहले एसबीआई ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी।
WhatsApp नंबर रजिस्टर करवाएं
इसके लिए ग्राहक को अपना WhatsApp नंबर रजिस्टर्ड करवाना पड़ेगा।
इस नंबर पर करें WhatsApp
सबसे पहले WAREG टाइप कर स्पेस दें। फिर बैंक खाता नंबर लिखें। इसे 7208933148 पर भेजें।
नंबर को सेव करें
इसके बाद एसबीआई का WhatsApp नंबर 9022690226 सेव करें। इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
किसी विकल्प का चयन करें
बैंक आपको तीन विकल्प देगा। जिसमें चेक अकाउंट डिटेल्स, बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट का ऑप्शन होगा।
Sid Kiara: कियारा संग रिलेशनशिप पर सिद्धार्थ ने कही ये बात, जल्द ही करेंगे शादी
Read More