Number 3: आखिर क्यों माना जाता है 3 अंक अशुभ, जानिए कारण


By Ekta Sharma2022-12-23, 21:58 ISTnaidunia.com

3 अंक

क्या वाकई में तीन अंक अशुभ होता है ? शास्त्र कहता है कि कुछ बातें व्यक्ति के मानने और न मानने पर आधारित होती हैं। कई बार बड़े-बूढ़े भी 3 अंक को अशुभ कहते हैं।

शुभ और अशुभ

3 के आंकड़े का शुभ या अशुभ होना पूरी तरह से व्यक्ति विशेष की सोच पर निर्भर करता है। आइये जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र इस बारे में क्या कहता है।

3 रोटियां

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन की थाली में कभी भी 3 रोटियां नहीं रखनी चाहिए। 3 रोटियां एक साथ थाली में रखना अशुभ माना जाता है।

3 लोग

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि शादी से संबंधित कोई बात करने जाते वक्त भी 3 लोगों को नहीं जाना चाहिए। ऐसा करना काफी अशुभ माना जाता है।

3 छींक

वहीं घर से निकलते वक्त भी अगर किसी व्यक्ति को 3 छींक एक साथ आ जाए तो इसे अशुभता के रूप में देखा जाता है। ऐसा होने पर थोड़ी देर बैठ जाना चाहिए।

Health Tips: डायबिटीज से छुटकारा दिला सकता है ये कच्चा फल, जानें इसकी खूबियां