सोनू के टीटू की स्वीटी नुसरत भरूचा अपने सैसी लुक्स से आए दिन फैंस को सरप्राइज करने का काम करती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के 7 सैसी लुक्स।
रेड कलर के बॉडीकॉन डीप नेक गाउन में नुसरत एंजल लुक देती नजर आ रही है। डीवा गले में डिजाइनर नेकलेस पहने हुए अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।
ब्लैक कलर की थाई स्लिट ड्रेस में नुसरत बेहद स्टनिंग लग रही है। मिनिमल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस अपने लुक को और अट्रैक्टिव बना रही है।
फोटो में नुसरत लाल रंग की डीप नेक मिनी ड्रेस पहने हुए बेहद शानदार दिख रही है। डार्क लिपस्टिक लगाए बन हेयर स्टाइल में डीवा किलर लुक देती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में नुसरत डिजाइनर डेनिम ड्रेस और ट्यूब पहने हुए अपना आकर्षक फैशन सेंस फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। डीवा अपने इस लुक में भी बेहद सेसी लग रही है।
नुसरत ब्लैक कलर की वन शोल्डर थाई हाई स्लिट डिजाइनर ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही है। कानों में स्टाइलिश इयररिंग्स पहने हुए और शटल मेकअप लगाए हुए नुसरत कहर ढाती नजर आ रही है।
ग्रे ओरेंजा सिल्क प्रिंटेड शरारा सेट में नुसरत बेहद खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस कानों में इयररिंग्स पहने और मिनिमल मेकअप लगाए हुए काफी प्रिटी दिख रही है।
नुसरत हर लुक में कहर ढाने का काम करती है। तस्वीर में भी नुसरत रेड कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी और स्ट्रिप ब्लाउज में डीवा बेहद सुंदर दिख रही हैं।