मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी को कुछ खास चीजों को अर्पित करना चाहिए।
अगर आप इच्छाएं पूरी नहीं हो रही हैं, तो मंगलवार को हनुमान जी को 4 चीजें चढ़ानी चाहिए। आइए इन 4 चीजों के नाम जानते हैं-
मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए। सिंदूर चढ़ाने से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं।
इच्छाओं को पूरी करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाना चाहिए। चमेली का तेल उनका प्रिय माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को मंगलवार के लिए पान की बीड़ा अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से पीड़ा दूर और मनोकामना पूरी होती है।
मंगलवार के दिन आप हनुमान जी को बेसन के लड्डू चढ़ा सकते हैं। लड्डू चढ़ाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।