मां काली को अर्पित करें 2 खास चीजें, जाग जाएगा सोया भाग्‍य


By Ram Janam Chauhan22, Jan 2025 04:10 PMnaidunia.com

माता काली को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इनकी पूजा करने से जीवन में कई बदलाव आते हैं। ऐसे में पूजा के दौरान इन दो चीजों को अर्पित करना शुभ हो सकता है।

माता काली को अड़हुल चढ़ाएं

मां काली को लाल अड़हुल का फूल अतयंत प्रिय है। इसलिए, इसे पूजा के दौरान आर्पित करना शुभ माना जाता है।

मां काली को गुड़ अर्पित करें

अगर आप मां काली की पूजा के दौरान गुड़ अर्पित करते हैं, तो इससे आपके जीवन में दरिद्रता की समस्या को दूर करने में सहायता मिल सकती है।

मां काली को प्रसन्न करने के लिए मंत्र

अगर आप मां काली को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं कालिके क्लीं श्रीं ह्रीं ऐं मंत्र का 108 बार जाप करना शुभ हो सकता है।

मां काली की कैसे पूजा करें

माता काली की पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान कर, मां काली की मूर्ति के सामने बैठें और दीपक जलाकर पूजा करें।

मां काली का आशीर्वाद कैसे पाएं?

पूजा के दौरान गुड़ और अड़हुल अर्पित करने से मां काली प्रसन्न होती हैं। साथ ही, इससे आपको मां काली का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।

पूजा के दौरान ध्यान रखें

अगर आप मां काली की पूजा कर रहें है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। पूजा के समय मन शुद्ध रखें और मां काली की खंडित मूर्ति की पूजा ना करें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

शाम के समय बाल क्यों नहीं खोलने चाहिए?