भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से वो जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। यही कारण है कि उनके शिवालय में कई चीजें अर्पित की जाती है।
भगवान शिव की यदि विधिपूर्वक पूजा की जाए तो, संतान, धन, ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर कुछ खास चीजें अर्पित की जाती है।
इनमें काली मिर्च और काले तिल का विशेष महत्व होता है। ये दोनों चीजें यादि शिवलिंग पर चढ़ाई जाए तो आप भगवान शिव की पूजा की कृपा बरसनी चाहिए।
शिवलिंग पर काले तिल और काली मिर्च अर्पित करना बेहद ही शुभ माना जाता है। इसके लिए काली मिर्च का 1 दाना और 7 काले तिल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस उपाय को वैसे तो किसी भी दिन किया जाए तो मनोकामना पूर्ण होती है लेकिन मासिक शिवरात्रि के दिन इसका विशेष महत्व होता है।
जिन लोगों की कुंडली में शनि, राहु और केतु अशुभ स्थिति में होते हैं, उनके लोगों के लिए काली मिर्च और काले तिल का उपाय लाभ पूर्ण हो सकता है।
शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग पर काली मिर्च अर्पित करने से रोगों का नाश होता है और साथ ही व्यक्ति को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।