इन 3 चीजों को मिलाकर गुरुवार के दिन करें तुलसी को अर्पित, बन जाएंगे धनवान


By Arbaaj28, Nov 2023 11:12 AMnaidunia.com

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में सबसे पवित्र पौधा तुलसी का माना जाता है। इस पौधे की पूजा करने के साथ ही इसकी पत्तियों का इस्तेमाल पाठ-पूजा में भी किया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर में तुलसी का पवित्र पौधा सही दिशा में होता है इस घर में मां लक्ष्मी और सुख-शांति वास करती है।

धार्मिक अनुष्ठान

हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान बिना तुलसी के पूर्ण नहीं माना जाता है, क्योंकि इस पौधे का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से है।

गरीब भी हो जाएगा धनवान

आज हम आपको बताएंगी कि तुलसी पर क्या और कैसे अर्पित करने से गरीब व्यक्ति भी धनवान बन सकता है।

गंगाजल, हल्दी और दूध

धार्मिक किताबों में गंगाजल, हल्दी और दूध तीनों का अलग-अलग महत्व है। इन तीनों को एक साथ तुलसी पर अर्पित करने से धनवान बना जा सकता है।

कैसे करें अर्पित

सुहागन महिला सुबह उठकर स्नान करने के बाद तुलसी पर गंगाजल, हल्दी और दूध को अर्पित करें, क्योंकि भगवान विष्णु ने तुलसी को सदा सुहागन रहने का वरदान दिया है।

गुरुवार को करें

बता दें कि इस तुलसी के उपाय को रोजाना नहीं किया जा सकता है। इस खास उपाय को केवल गुरुवार के दिन ही करें।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naiduni.com के साथ

शुक्र का 2024 में मालव्य राजयोग, इन राशियों की लगेगी लॉटरी