ऑफिस जाने के लिए स्टाइल करें ऐसे सूट


By Sahil22, Jul 2024 08:00 PMnaidunia.com

ऑफिस के लिए सूट लुक

ऑफिस में ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहते हैं तो सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। सवाल खड़ा होता है कि किस तरह के सूट पहनें। इसके जवाब के लिए आप एक्ट्रेस की लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। 

जैस्मिन भसीन से लें आइडिया

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का यह सूट ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है। इस तरह के सूट में कंफर्टेबल रहने के साथ आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

फलक नाज का पिंक सूट

टीवी सीरियल और रियलिटी शोज में नजर आने वाली फलक नाज का फैशन सेंस भी कमाल का है। ऑफिस लुक के लिए आफ उनके इस पिंक सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

हंसिका का अनारकली सूट

ऑफिस लुक को स्पेशल बनाने के लिए आप अनारकली सूट भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए हंसिका मोटवानी के सूट लुक से आइडिया लें।

ऑर्गेंजा प्रिंट सूट

हिना खान का यह ऑर्गेंजा प्रिंट सूट भी ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट है। इसे ऑफिस पहनकर जाने के बाद हर कोई आपकी लुक की तारीफ करेगा।

रेड सूट

श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस और स्टाइलिश ड्रेसेज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने इस रेड सूट में फोटोशूट शेयर किया। आप चाहे तो उनके इस सूट को भी ट्राई कर सकती हैं।

ब्लू कुर्ती

यंग गर्ल्स ऑफिस में कुर्ती पहनकर जाना ज्यादा पसंद करती हैं। इसके लिए आपको श्वेता तिवारी की कुर्ती लुक को जरूर ट्राई करना चाहिए।

प्रिंटेड प्लाजो सूट

श्वेता तिवारी का यह प्रिंटेड प्लाजो सूट भी ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है। लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ आप हील्स भी पेयर कर सकती हैं।

ऑफिस के लिए यहां शेयर किए सूट लुक परफेक्ट है। ऐसी ही अन्य फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मॉर्डन लव लाइफ पर आधारित ये फिल्में कपल न करें मिस