Oils For Weight Loss: वजन कम करना चाहते हैं, तो खाने में डालें ये 4 तरह के तेल
By Ekta Sharma2023-02-10, 20:23 ISTnaidunia.com
इन तेलों का करें इस्तेमाल
सैचुरेटेड फैट्स और ट्रांस फैट्स युक्त तेल कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारी का कारण बनते हैं। अगर आप वजन कम करना चाह रहे हैं, तो आपको कुछ खास तरह का तेलों का उपयोग करना चाहिए।
जैतून का तेल
ऑलिव ऑयल कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के जोखिम को कम करता है और साथ ही वजन बढ़ने नहीं देता। इसका उपयोग सलाद की ड्रेसिंग के लिए किया जा सकता है और साथ खाना पकाने के लिए भी।
नारियल का तेल
इस तेल का उपयोग खाने को पकाने में खूब किया जाता है, लेकिन फिर भी यह एक पॉपुलर पसंद नहीं है। नारियल का तेल मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा महसूस करता है।
तिल का तेल
यह तेल सेसामोल और सेसामिनोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, तिल का तेल वजन घटाने और सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। यह तेल डायबिटीज में भी लाभदायक साबित होता है।
कुसुम का तेल
कुसुम का तेल यानी Safflower oil, सैफ्लाउअर के फूलों से निकाला जाता है, जो हेल्दी होता है। इसका सेवन न सिर्फ वजन को कंट्रोल करने में बल्कि इससे शरीर में सूजन और कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार होता है।
Mahashivratri 2023: 30 सालों बाद बन रहा है दुग्ध शर्करा योग, इन राशियों को लाभ