भगवान हनुमान अपने सच्चे भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते है। आइए जानते है एक ऐसे मंत्र के बारे में जिसके जाप से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती है?
उन्नति के लिए ऊं पिंगाक्षाय नमः मंत्र का जाप बेहद शुभ माना जाता है। अगर आप हर मंगलवार इस मंत्र का जाप करते है तो नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी।
ॐ पिंगाक्षाय नमः में पिंगाक्ष का अर्थ आंखों में हल्के लाल और पीले रंग की परत बनना है। हनुमान जी के के नेत्रों में भी ऐसी परत बनने का उल्लेख रामायण ग्रंथ में मिलता है।
रामायण ग्रंथ में इस बात का उल्लेख मिलता है कि पिंगाक्ष भी हनुमान जी का नाम है। भगवान हनुमान हर रूप में अपने भक्तों का कष्ट काटते है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से अधिक लाभ मिलता है। इस मंत्र को लगातार 9 मंगलवार जपने से लाभ मिलने की संभावना रहती है।
नौकरी में तरक्की के लिए हनुमान जी को हर मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी के नौ लड्डू अवश्य चढ़ाएं। इसके बाद एक पीपल के पत्ते पर सिंदूर से अपनी समस्या लिखकर हनुमान जी के चरणों में रख दें।
नौकरी में तरक्की के लिए हनुमान जी के समक्ष बैठकर इस विशेष मंत्र का जाप करें। लगातार 9 मंगलवार इस उपाय को करने से लाभ मिलेगा।
हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त थे। ऐसे में हनुमान जी की पूजा के दौरान श्रीराम को अवश्य याद करें और उनकी पूजा भी करें। स्टोरी में लिखी बातें सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।
ऊं पिंगाक्षाय नमः मंत्र के लाभ से जुड़ी यह स्टोरी आपको जानकारीपूर्ण लगी तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com