केदारनाथ धाम में 50 टन वजनी ॐ


By 2023-05-15, 22:10 ISTnaidunia.com

केदारनाथ में ऊँ

केदारनाथ मंदिर से 200 मीटर दूर स्थित चबूतरे में 50 टन वजनी ॐ स्थापित किया जा रहा है। परीक्षण के साथ इसके लिए कार्य शुरू हो गया।

जर्मनी में बना

ॐ के इस निशान को मिक्स धातु (तांबा व पीतल) से जर्मनी में तैयार किया। बताया कि ॐ स्थापित होने के बाद केदारपुरी की छटा अलग ही नजर आएगी।

कितना समय लगेगा

दो से तीन सप्ताह के भीतर ॐ को यहां स्थापित कर दिया जाएगा।

ईशानेश्वर का मंदिर

धाम में बाबा केदार के आराध्य भगवान ईशानेश्वर का मंदिर भी इसी माह बनकर तैयार हो जाएगा। मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम सोपान पर है।

बहा ले गया था सैलाब

यहां स्थित ईशानेश्वर मंदिर वर्ष 2013 में आए सैलाब की भेंट चढ़ गया था। तब से भगवान ईशानेश्वर की पूजा खुले आसमान के नीचे हो रही थी।

पहले लगता है भोग

धाम में भगवान ईशानेश्वर को भोग लगाने के बाद ही बाबा केदार को भोग लगाया जाता है।

दीवारों पर सोना

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों को स्वर्ण मंडित और मंदिर के अंदर सोने का कलश व छत्र पहले ही लगाया जा चुका है।

घर में शिवजी की तस्वीर लगाते समय ध्यान रखें ये बातें