OMG 2 Review: सिनेमाघरों में छा गए पंकज और यामी, ऐसी रही फिल्म


By Prakhar Pandey12, Aug 2023 12:15 PMnaidunia.com

ओएमजी 2

लंबे इंतजार और सेंसर बोर्ड की कैंची से गुजरने के बाद ओएमजी 2 फाइनली 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। आइए जानते हैं कैसी हैं फिल्म?

चुनौती

मूवी को रिलीज होने से पहले ही काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। फिल्म में सीबीएफसी ने करीब 27 कट लगाकर अक्षय कुमार के किरदार को बदलकर ओएमजी 2 को रिलीज करने की परमिशन दी।

ओटीटी

मीडिया सूत्रों के अनुसार इस फिल्म को पहले ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला था। बाद में अक्षय कुमार के दबाव के चलते मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का निर्णय लिया।

मूवी

फिल्म एक ऐसे टॉपिक पर केंद्रित हैं जिसमें मेकर्स लोगों को एडल्ट एजुकेशन के बारे में बताने की कोशिश कर रहें। यह फिल्म एक व्यंगात्क कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं।

किरदार

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने शिव जी दूत का किरदार निभाया है, पंकज त्रिपाठी ने कांति शरण मुद्गल का और यामी गौतम ने एडवोकेट कामिनी माहेश्वरी का रोल प्ले किया गया हैं।

कहानी

फिल्म की कहानी कांति शरण मुद्गल के बच्चे को स्कूल से एक कृत्य करने के चक्कर में निकाल दिए जाने के बाद शुरू होती है। जिसमें मामला कोर्ट तक पहुंचता हैं।

रिव्यू

ओएमजी 2 एक दमदार मैसेज लोगों तक हंसी मजाक के माध्यम से पहुंचाने की कोशिश करती है। फिल्म एडल्ट एजुकेशन की समझ पर फोकस करती हैं।

अक्षय कुमार

फिल्म में अक्षय का किरदार भी काफी आकर्षित करने वाला हैं। अक्षय जितने भी बार स्क्रीन पर आते हैं अपने डायलॉग और बातों से लोगों के दिल जीत लेते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रक्षाबंधन पर ट्राई करें एक्ट्रेस की ये फ्लोरल साड़ी