किस दिन धारण करनी चाहिए तुलसी की माला?


By Amrendra Kumar Yadav07, Jul 2024 01:08 PMnaidunia.com

तुलसी की माला

तुलसी की माला बहुत शुभ मानी जाती है। इसे धारण करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सुख-समृद्धि आती है।

धारण करने के नियम

यह माला धारण करने से कार्यों में सफलता मिलती है। हालांकि इसे धारण करने के कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिनका पालन करना चाहिए।

किस दिन धारण करनी चाहिए माला?

तुलसी की माला धारण करने के लिए शुभ दिन भी बताए गए हैं। शुभ दिन में माला धारण करने से जीवन में खुशहाली आती है।

प्रदोष काल में धारण करें माला

तुलसी की माला धारण करने के लिए प्रदोष व्रत का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन प्रदोष काल में तुलसी माला धारण करें।

सोमवार को पहनें यह माला

वहीं, सोमवार के दिन भी तुलसी माला धारण कर सकते हैं। इस दिन तुलसी माला धारण करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं।

बुधवार और गुरुवार को धारण करें

वहीं, बुधवार और गुरुवार का दिन तुलसी माला धारण करने के लिए बहुत शुभ है। इन दिनों में यह माला धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और कार्यों में सफलता मिलती है।

रविवार और अमावस्या के दिन न करें धारण

तुलसी की माला रविवार और अमावस्या के दिन नहीं धारण करनी चाहिए। ये दिन तुलसी माला धारण करने के लिए शुभ नहीं है।

इन चीजों का न करें सेवन

तुलसी की माला धारण करने के बाद मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अल्कोहल का भी सेवन नहीं करना चाहिए।

तुलसी की माला इन दिनों में धारण करनी चाहिए। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com

रात को नाखून काटने से क्या होता है?