घर में किस दिन तोड़-फोड़ नहीं करना चाहिए?


By Ayushi Singh02, Dec 2024 01:30 PMnaidunia.com

अक्सर लोग अपने घरों का निर्माण मुर्हूत को देखकर करवाते हैं, लेकिन इनमें दिनों का भी ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि घर में किस दिन तोड़-फोड़ नहीं करना चाहिए-

रविवार के दिन

घर में रविवार के दिन तोड़-फोड़ नहीं करना चाहिए। इससे घर में वास्तु दोष लगता  है और कई परेशानियां आती है।

मंगलवार के दिन

वहीं, दूसरी ओर मंगलवार के दिन घर के निर्माण नहीं करवाना चाहिए। इससे घर में अशांति का माहौल पैदा होता है।

माना जाता है अशुभ

इस दिन घर में तोड़-फोड़ करवाना अशुभ माना जाता है और इससे कई परेशानियों का सामना  भी करना पड़ता  है।

बढ़ते हैं क्लेश

इस दिन घर में काम करवाने से परिवार के बीच में कलेश बढ़ता है। साथ ही, मनमुटाव भी पैदा होता है।

कम होता है प्रेम

इस दिन घर में काम करवाने से पारिवारिक प्रेम कम होता है और इससे जीवन में कई नुकसान का सामना करना पड़ता है।

होती है हानि

रविवार और मंगलवार के दिन काम करवाने से जीवन में कई हानि का सामना करना पड़ता है और सफलता भी हाथ नहीं लगती है।

घर में रविवार और मंगलवार के दिन तोड़-फोड़ नहीं करना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

अगर हमें सड़क पर पैसा मिल जाए तो क्या करें?