दिल्ली में गर्मी का कहर, अगले 3 दिन रहेगा ऐसा मौसम


By Arbaaj10, Jun 2025 11:16 AMnaidunia.com

दिल्ली में गर्मी का कहर बरस रहा है। सोमवार के दिन मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।

तेज गर्म हवा

चिलचिलाती धूप के साथ ही दिल्ली वालों को तेज गर्म हवाओं को भी झेलना पड़ रहा है। गर्म हवा 20 से 30 किमी प्रति घंटे चल रही है।

ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी हो चुका है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है कि लोगों को सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान तेज गर्म हवा चलती है, जिससे लू के शिकार हो सकते हैं।

दिल्ली में मौसम

सोमवार को विभाग ने ऑरेंज आर्लट जारी करते हुआ अगले तीन दिनों तक मौसम की जानकारी दी थी। आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिन अधिकतम 43-45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोपहर में घर से न निकलें

ऑरेंज अलर्ट के दौरान दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। खासकर, 12 बजे से लेकर 4 बजे के बीच नहीं निकलें।

रात को गर्मी

दिन में धूप के कारण गर्मी ज्यादा लगती है, लेकिन रात को मौसम ठीक रहता है। लेकिन कुछ दिनों तक दिल्ली में रात के समय में भी गर्मी महसूस होगी।

उमस भरी गर्मी

दिल्ली वालों को अगले कुछ दिनों उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी। साथ ही, प्रदूषण के स्तर में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।

अगले तीन दिन दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी झेलनी होगी। इस तरह की ट्रेंडिंग खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

छत पर सोलर पैनल लगाने के 4 फायदे