OTT की वो फेमस एक्ट्रेस, जिन्हें मिला मीना कुमारी का टैग


By Ritesh Mishra23, Dec 2024 01:41 PMnaidunia.com

दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी की जगह लेने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन किसी भी एक्ट्रेस को अभी तक ये टैग नहीं मिल सका है।

अभिनेत्री का जादू

मीना कुमारी अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस थी। कहते हैं कि उनके अभिनय का जादू ऐसा था कि लोग उनकी फिल्मों को देखकर खो जाते थे। किसी भी अन्य एक्ट्रेस के लिए उनकी जगह लें पाना आसान नहीं है।

बेहतरीन अभिनेत्री

अब वक्त बदल चुका है, अब कुछ अभिनेत्रियां ही हैं, जिनकी एक्टिंग में भी दम दिखे और वो स्किन पर लोगों को इमोशनल करें।

ओटीटी की क्वीन

ओटीटी की दुनिया में इन दिनों ऐसी ही एक कलाकार खूब चर्चाओं में हैं। उनकी दमदार एक्टिंग के लिए लोगों ने उन्हें ओटीटी की दुनिया की क्वीन का नाम भी दे रहे हैं।

श्वेता त्रिपाठी

आज के समय में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में आती हैं। हम बात कर रहें है मिर्जापुर सीरीज में दिखी अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी की।

शानदार एक्टिंग से दिलों पर राज

आज के समय में श्वेता त्रिपाठी शर्मा का नाम बेहतरीन एक्ट्रेस में लिया जाता है। अभिनेत्री की शानदार एक्टिंग दर्शकों को खुद की दुनिया में कैद कर लेती हैं।

खोला खुद का थिएटर

अभिनय में आने से पहले श्वेता त्रिपाठी ने कई नौकरियां की थीं। कुछ समय अलग-अलग काम करने के बाद अभिनेत्री ने खुद की थिएटर कंपनी खोली।

इन फिल्मों से मिली पहचान

करियर में सफलता श्वेता त्रिपाठी को फिल्म मिर्जापुर, रात अकेली है और ये काली आंखें जैसी फिल्मों से मिली है।

आज के समय में श्वेता त्रिपाठी की गिनती बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Bollywood की वो फिल्म जिसने पार की थी बोल्डनेस की सारी हदें