OTT Release: फरवरी के आखिरी में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में और सीरीज


By Ekta Sharma21, Feb 2023 09:55 PMnaidunia.com

रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

फरवरी का यह हफ्ता भी आपके लिए मनोरंजन का फुल पैकेज लाने वाला है. हिंदी फिल्मों से लेकर साउथ और हॉलीवुड की फिल्में आपका दिन बनाने वाली हैं।

राबिया एंड ओलिविया

हिंग्लिश फिल्म राबिया एंड ओलिविया 24 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने जा रही है। शीबा चड्ढा, नायब खान, और हेनलेना प्रिंजेन क्लैग फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं।

वरिसू

11 जनवरी 2023 को रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘वरिसू’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म 22 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।

आउटर बैंक सीजन 3

मिस्ट्री से भरी इस सीरीज के पहले ही रिलीज हो चुके दो सीजन्स ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब इस सीरीज का तीसरा सीजन 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

पॉटलक सीजन 2

सोनी लिव पर पॉटलक सीजन-2 वेब सीरीज भी 24 फरवरी को ही रिलीज हो रही है। पहले सीजन की दमदार सफलता के बाद मेकर्स अब सीजन टू लेकर आ रहे हैं।

Palak Tiwari: देखिए श्वेता तिवारी की बेटी पलक के बेहद हाॅट लुक्स