ओटीटी पर भूचाल मचाने आ रही हैं ये वेब सीरीज


By Arbaaj09, Aug 2023 05:21 PMnaidunia.com

ओटीटी

मनोरंजन प्रेमी सिनेमा रिलीज से ज्यादा ओटीटी रिलीज को लेकर ज्यादा उत्सुक रहते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भारत में दिन पर दिन दायरा बढ़ता जा रहा हैं।

वेब सीरीज

अगस्त का महीना मनोरंजन से भरा है। सिनेमाघरों के आलवा इस हफ्ते ओटीटी पर भूचाल मचाने ये वेब सीरीज आने वाली हैं।

द जेंगाबुरु कर्स

ये वेब सीरीज जलवायु पर आधारित है। द जेंगाबुरु कर्स 9 अगस्त को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

मेड इन हेवन 2

साल 2019 में आई वेब सीरीज मेड इन हेवन काफी पॉपुलर रही थी। अब 10 अगस्त को मेड इन हेवन 2 अमेजन प्राइम पर आ रही है।

द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड

कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक घटनाओं को बाया करती द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड 11 अगस्त को जी5 पर आ रही है।

ताली

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली 11 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। ये वेब सीरीज कन्नरो पर आधारित है।

कमांडो

11 अगस्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक्शन सीरीज कमांडो आने वाली है। इस सीरीज में एक्शन स्टार विपुल अमृतलाल शाह नजर आएंगे।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साड़ी लुक में मलाइका अरोड़ा ने ढाया कहर