किसी भी पूजा-पाठ में पान के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसे काफी पवित्र माना जाता है।
मान्यता है कि पान के पत्तों में सभी देवी-देवताओं का वास होता है और यह भगवान विष्णु को काफी प्रिय है।
ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्तों के उपाय बताए गए हैं, जिनकी मदद से भगवान की कृपा प्राप्त की जा सकती है।
पान के पत्ते के उपाय की मदद से भगवान हनुमान को प्रसन्न किया जा सकता है और अपनी मनोकामना हनुमान जी से की जा सकती हैं।
मंगलवार या शनिवार के दिन स्नान करन के पश्चात हनुमान जी के मंदिर में पान का बीड़ा अर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के कष्टों को हरते हैं।
पान में पत्ते में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। पान के पत्ते की मदद से नजर उतारी जा सकती है।
नजर उतारने के लिए, जिस व्यक्ति को नजर लगी है। उसे पान के पत्ते में 7 गुलाब की पंखुड़ियां रखकर खिला दें। इससे नजर दोष में राहत मिलेगी।
मान्यता है कि रविवार के दिन पान के पत्ते का साथ लेकर जाने से रुके हुए कार्यों में जल्द ही सफलता देखने को मिलेगी।
पान में सुपारी, सौंफ और कत्था डालकर भगवान शिव को अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी कृपा बरसाते हैं।