हिंदू धर्म में पाने के पत्तों का इस्तेमाल पाठ-पूजा में किया जाता हैं और साथ ही देवी- देवताओं को भी अर्पित किया जाता हैं।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार पान के पत्ते को दैवीय पत्ता भी माना जाता हैं। पान के पत्तों के उपाय करने से धन का लाभ और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं।
ज्योतिष शास्त्र की माने तो पान के पत्तों से आर्थिक परेशानियों से भी निजात पाया जा सकता हैं।
अगर किसी व्यक्ति को नजर लग गई है तो उसे पान के पत्ते में गुलाब की 7 पंखुड़िया मिलकर खिलाए तो नजर से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
भगवान हनुमान की कृपा माने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें ऐसी मान्यताएं है कि भगवान हनुमान को पान के पत्ते काफी प्रिय हैं।
अगर आप व्यवसाय में वृद्धि और लाभ चाहते है तो आपको शनिवार को 5 पीपल के पत्ते और 8 पान के पत्तों को दागे से बंध कर दुकान में पूर्व दिशा में बांधे। ऐसा करने पर आपके व्यवसाय में जरूर लाभ मिलेगा।