किसी भी तेज गेंदबाज के लिए टेस्ट में लंबा सफर तय करना आसान नहीं होता है। आइए जानते है टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पेसर्स के बारे में।
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। एंडरसन ने 2003-2024 के दौरान 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट लिए है।
स्टुअर्ट ब्रॉड भी इंग्लैंड के काबिल तेज गेंदबाजों में शुमार है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैच खेले थे। 167 टेस्ट मैचों में ब्रॉड ने 604 विकेट लिए थे।
ग्लेन मैकग्रा ने 1993 से लेकर 2007 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट मैच खेले थे। बतौर तेज गेंदबाज, मैकग्रा ने 124 मैचों में 563 विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज के एंड्रयू चार्ल्स ने अपने करियर में 132 टेस्ट मैच खेले थे। इस तेज गेंदबाज ने 132 मैचों में 519 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
2004 से 2019 तक अपने 15 साल के टेस्ट करियर में स्टेन ने 93 टेस्ट मैच खेले थे। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे स्टेन के नाम टेस्ट में 439 विकेट है।
भारत के लिए कपिल देव इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज है, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले है। कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट में 234 विकेट लिए है।
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली ने भी 1973-1990 के बीच अपनी टीम के लिए 86 टेस्ट मैच खेले है। इतने ही मैचों में हेडली ने 431 विकेट लिए थे।
अगर तेज गेंदबाजों के रिकॉर्ड से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई है तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com