पलक तिवारी की कातिल हुस्न से नहीं हटेंगी नजरें


By Prakhar Pandey15, Aug 2023 11:31 AMnaidunia.com

पलक तिवारी

श्वेता तिवारी की बेटी पलक इंडस्ट्री में किसी का भाई किसी की जान फिल्म से डेब्यू किया था। डीवा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और आए दिन स्लेइंग ड्रेसेज में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

कातिलाना लुक

ब्लैक साड़ी और स्लीवलेस कटआउट ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद कातिलाना लुक देती नजर आ रही है। वेवी हेयर स्टाइल और डार्क मेकअप में डीवा बेहद स्लेइंग लग रही है।

बॉडीकॉन ड्रेस

पलक हर आउटफिट में बेहद स्लेइंग लगती है। फोटो में भी एक्ट्रेस ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही है।

सेक्विन ड्रेस

रेड कलर की सेक्विन ड्रेस और स्ट्रेट हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस स्माइल करती हुई बेहद प्यारी लग रही है। मिनिमल मेकअप और हाथों में मैचिंग नेल पॉलिश लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद अच्छी दिख रही है।

रफल कटआउट ड्रेस

येलो कलर की रफल कटआउट ड्रेस में पलक बेहद गॉर्जियस लग रही है। फोटो में भी एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही है।

सिल्वर ड्रेस

सिल्वर कलर के गाउन में पलक अदाएं देती हुई बेहद प्रिटी लग रही है। फोटो में भी एक्ट्रेस सटल मेकअप में चश्मा लगाए हुए बेहद सुंदर दिख रही है।

बैकलेस ड्रेस

रेड कलर की बैकलेस मिनी ड्रेस में पलक मिनिमल मेकअप लगाए हुए बेहद क्यूट दिख रही है। मेसी हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस को पोज देते हुए देख सकते हैं।

वर्क फ्रंट

अपने आउटफिट्स के साथ-साथ वर्क फ्रंट पर भी पलक काफी मेहनत कर रही है। एक्ट्रेस जल्द ही सिद्धांत कुमार सचदेव द्वारा निर्देशित द वर्जिन ट्री में नजर में नजर आएंगी।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अक्षय कुमार की हिट फिल्में, किरदार से गूंज उठा था सिनेमा