पैरों के तलवों से पता चल सकता है कितने भाग्यशाली हैं आप?


By Sahil25, Jul 2024 08:00 PMnaidunia.com

सामुद्रिक शास्त्र

शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर नजर आने वाले चिन्ह और निशानों का अर्थ सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है। कुछ भाग्यशाली लोगों के पैरों पर भी चिन्ह होते हैं।

पैरों के तलवों पर शुभ चिन्ह

सामुद्रिक शास्त्र में पैरों के तलवों पर मौजूद कुछ चिन्हों को अत्यधिक शुभ माना जाता है। जिन लोगों के पैरों पर ऐसे निशान पाए जाते हैं उन्हें पूरे जीवन भाग्य का साथ मिलता है।

पैरों के तलवों पर चक्र का निशान

अगर आपके परिवार में किसी के भी पैरों के तलवों पर चक्र का निशान है तो वह व्यक्ति भाग्यशाली है। ऐसे चिन्ह वाले लोगों को करियर में खूब सफलता मिलती है।

तलवों पर शंख का निशान

कुछ लोगों के तलवों पर शंख का निशान होता है। माना जाता है कि इस तरह के चिन्ह वाले लोग भाग्य के धनी होते हैं और उन्हें पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

शुभ होता है तलवों पर धनुष चिन्ह

भाग्यशाली लोगों के पैरों के तलवों पर धनुष का चिन्ह पाया जाता है। इस निशान वाले लोगों को जीवन के संकटों से नहीं गुजरना पड़ता है।

तलवों पर रथ का निशान

जिन लोगों के तलवों पर रथ का निशान होता है उन्हें भी भाग्यशाली माना जाता है। सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो ऐसे लोग व्यापार में खूब नाम कमाते हैं।

तलवों पर मछली की आकृति

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के तलवे पर मछली या पर्वत का निशान बनता है उन्हें उच्चे पदों की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं, ऐसे लोग समाज में भी खूब मान-सम्मान कमाते हैं।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि करना संभव नहीं है।

यहां हमने जाना कि पैरों के तलवों पर किन निशानों को शुभ माना जाता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लड्डू गोपाल को खुश कैसे करें?