Panchayat 3: पता चल गया कब होगी 'पंचायत 3' रिलीज


By Sahil24, Aug 2023 05:37 PMnaidunia.com

वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म के जमाने में दर्शकों को ज्यादातर वेब सीरीज पसंद आ रही है। इतना ही नहीं, लोग कुछ सीरीज के अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पंचायत सीरीज

पंचायत के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। फैंस अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। आइए जान लेते हैं कि पंचायत सीजन 3 कब रिलीज होगी।

रिलीज डेट का हिंट

इस लोकप्रिय सीरीज में सचिव जी के सेक्रेटरी का रोल प्ले करने वाले विकास यानी चंदन रॉय ने 'पंचायत 3' की रिलीज डेट को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

इतना करना होगा इंतजार

पंचायत सीरीज के दीवानों को अब महज 4 महीने का इंतजार करना होगा। फिलहाल सीरीज की एपिसोड की शूटिंग चल रही है।

कितने होंगे एपिसोड

पंचायत के तीसरे सीजन में कुल मिलाकर 8 एपिसोड होंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 5 एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है और 3 की शूटिंग बाकी है।

इस महीने में होगी रिलीज

चंदर राय ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि 'पंचायत 3' के जनवरी महीने के लास्ट में रिलीज होने की संभावनाएं हैं।

पंचायत 3 की खासियत

पंचायत का अपकमिंग सीजन कई मायनों में खास होगा। इसमें राजनीति का तड़का लगने के साथ ही साजिश और षड़यंत्र का मिश्रण भी देखने को मिलेगा।

दोनों सीजन रहे हैं हिट

पंचायत सीरीज का पहला और दूसरा दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं। दर्शकों ने इस सीरीज के दोनों सीजन को भरपूर प्यार दिया है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रक्षाबंधन पर इन स्टारकिड्स के साड़ी लुक्स को करें कैरी