इस ओटीटी पर रिलीज होगी पंकज की कड़क सिंह, जानें खास बातें


By Prakhar Pandey30, Nov 2023 11:54 AMnaidunia.com

पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से किरदार को और बेहतरीन बना देते है। पंकज के फैंस को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।

अपकमिंग फिल्म

पंकज जल्द ही ‘कड़क सिंह’ में नजर आने वाले है। 2023 में ये पंकज की तीसरी फिल्म होने वाली है। फैंस एक्टर के कड़क सिंह अवतार के लिए इंतजार कर रहे है।

कड़क सिंह

कड़क सिंह एक ट्रेलर के मुताबिक एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित कर रही है।

कब और कहा होगी रिलीज?

पंकज त्रिपाठी स्टारर कड़क सिंह 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है।

स्टोरीलाइन

मूवी में पंकज वित्तीय अपराध विभाग के एक अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले है, चिट-चिट-फंड घोटाला मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। वह प्रतिगामी भूलने की बीमारी का भी शिकार है।

कास्ट

फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा संजना सांघी,पार्वती थिरुवोथु, जया अहसन, दिलीप शंकर, जोगी मलंग समेत अन्य कलाकार भी है।

कड़क किरदार

पंकज हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी कड़क किरदार में नजर आ रहे है। कड़क सिंह के किरदार में पंकज का स्क्रीन पर अपनी बेटी के साथ माइंड गेम खेलना काफी प्रभावी लग रहा है।

अनिरुद्ध रॉय चौधरी

कड़क सिंह का निर्देशन कर रहें अनिरुद्ध रॉय चौधरी पहले भी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। बतौर निर्देशक अनिरुद्ध ने पहले भी पिंक और लॉस्ट जैसी फिल्में बनाई है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रितिक रोशन की वार 2 की रिलीज डेट तय, जानें तारीख