पारिजात का पौधा दे सकता है दुर्भाग्य को निमंत्रण


By Ritesh Mishra30, Jan 2025 10:03 AMnaidunia.com

पारिजात का पौधा एक शुभ घरेलू पौधा है, जिसके बारे में यह माना जाता है कि इसे घर में लगाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। हालांकि, इसे गलत दिशा में लगाने या ठीक से देखभाल न करने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा आमंत्रित हो सकती है।

पौधे को सही जगह पर न लगाना

पारिजात का पौधा गलत स्थान पर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है। घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए इस पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

इस दिशा में न रखें पारिजात का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पारिजात के पौधे को गलती से दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। यह दिशा मृत्यु के देवता यम से जुड़ी मानी जाती है।

पारिजात के पौधे का न बढ़ना

अगर आपके पारिजात का पौधा देखभाल के बाद भी नहीं बढ़ रहा है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि पौधा नकारात्मक ऊर्जा अवशोषित कर रहा है।

पौधे की पत्तियां पीली पड़ना

अगर आपके पारिजात का पौधा पर्याप्त पानी, धूप और पोषक तत्व देने के बाद भी इसकी पत्तियां पीली पड़ रही है, तो यह इस बात का संकेत है कि पौधा घर में दुर्भाग्य लेकर आ रहा है।

नकारात्मकता ऊर्जा महसूस करना

पारिजात का पौधा हिंदू धर्म में एक पवित्र पौधा माना जाता है। यह घर में सौभाग्य को लाता है। हालांकि, यदि पारिजात के पौधे के सामने रहने से आपको डर या नकारात्मकता लग रही है, तो हो सकता है कि यह पौधा नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित कर रहा हो।

धन की हानि होना

अगर आपने पारिजात का पौधा लगाया हो और आपको धन की हानि हो रही है, तो इसका अर्थ है कि पौधा नकारात्मकता ऊर्जा आकर्षित कर रहा है।

परिजनों की सेहत खराब होना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर पौधे को लगाने के बाद से परिवार के कुछ लोगों की अचानक तबियत खराब हो गई हो, तो हो सकता है कि यह पौधे की नकारात्मक ऊर्जा का असर हो।

इसी तरह की धर्म और आध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia

30 जनवरी को इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत