Pathaan और Jawan के बाद भी अपनी कुर्सी नहीं छोड़ेंगे बॉलीवुड के बादशाह


By Prakhar Pandey05, Oct 2023 01:10 PMnaidunia.com

ब्रांड एसआरके

ब्रांड एसआरके ने 4 साल के ब्रेक के बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है। आइए जानते हैं शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों के बारे में।

एक साल में दो धमाल

पठान और जवान से शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी हैं। एक साल में दो धमाल करके शाहरुख फिर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके है।

डंकी

22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही डंकी में शाहरुख पहली बार राजकुमार हिरानी के निर्देशन में काम करने वाले है। शाहरुख की इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी ज्यादा हाइप है।

टाइगर वर्सेस पठान

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म टाइगर वर्सेस पठान का अनाउंसमेंट हो चुका है। इस मूवी में शाहरुख और सलमान लीड किरदार में नजर आएंगे।

ब्रह्मास्त्र 2?

ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान वानरास्त्र के किरदार में नजर आए थे। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी वानरास्त्र पर अलग से फिल्म बना सकते है।

सुहाना खान की अगली फिल्म

शाहरूख खान अपनी बेटी के अगले प्रोजेक्ट में भी कैमियो रोल में नजर आने वाले। सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है।

जवान 2?

जवान फिल्म की आखिरी में इस बात का हिंट छोड़ा गया हैं कि इस फिल्म का अगला पार्ट भी आएगा। जवान की सक्सेस को देखकर यह कहां जा सकता है कि इस फिल्म का अगला पार्ट भी थियेटर में तहलका मचा देगा।

टाइगर 3 में कैमियो

टाइगर 3 में शाहरुख कैमियो रोल में नजर आ सकते है। वाईआरएफ की फिल्म पठान में भी सलमान नजर आए थे। फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Gadar 2 की कमाई में फिर उछाल, अब कितना हुआ कलेक्शन?