आपके इशारों पर नाचेगा पति, करें ये उपाय


By Ayushi Singh24, Jul 2024 05:15 PMnaidunia.com

अक्सर कई पत्नी को अपने पति के ऊपर शक होता है कि उसका अफेयर कहीं बाहर न हों। कभी इन बातों को लेकर दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े भी होते हैं। ऐसे में पत्नी कई उपाय अपनाती है, जिससे उनके पति उनकी सारी बात मानें।

दीपक का उपाय

गाय के गोबर से बने दीपक को सरसों के तेल, लाल रुई की बाती और गुड़ डालकर दीपक जला सकते हैं। यह उपाय 21 शनिवार करने से पति आपकी सारी बातों का मानेगा।

सिंदूर और कपूर का उपाय

रात में पति के सिरहाने की तरफ सिंदूर रखें और अपनी तरफ कपूर। अगले दिन सुबह सिंदूर को तुलसी में डाल दे और शाम के समय में कपूर को जला दें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति के साथ पति भी प्यार से रहेगा।

मंत्र का उपाय

पति को वश में करने के लिए मातंगी यंत्र के सामने 'ऊँ ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा' मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करने से लाभ मिल सकता है।

लौंग का उपाय

आधी रात में सात लौंग लेकर उस पर 21 बार अपने पति का नाम लिखकर फूंक मारे और रविवार के दिन इन लौंग को जला दें। यह उपाय लगातार सात दिन करने से आपका पति इशारों पर नाचने लगेंगा।

बाल का उपाय

अगर आपके पति किसी महिला की तरफ आकर्षित हो रहे हैं या आप दोनों के बीच लड़ाई ज्यादा हो रही है, तो रात के समय में पति से सर से कुछ बाल काटकर अलग रख दे, जिससे उसकी नजर उन बालों पर न पड़ें। कुछ दिन बाद इन बालों को कहीं दूर जाकर फेंक दें।

पाठ करें

शिव-पार्वती के तसवीर के सामने घी का दीपक जलाएं और सारी मनोकामना बताते हुए शिव चालीसा का पाठ करें। इससे आपको लाभ मिल सकता है।

इन उपायों को करने से आपके इशारों पर पति नाचेगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पैसों की रहती है किल्‍लत? आज से छोड़ दें ये आदतें