By Prakhar Pandey2023-05-12, 16:51 ISTnaidunia.com
मान्यताएं
हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को लेकर कई प्रकार की मान्यताएं हैं। पीपल के पेड़ में कई देवी देवताओं का वास भी होता हैं। ऐसे में घर में पीपल उगना क्यों शुभ नहीं मानते, आइए जानते हैं।
पीपल का पौधा
पीपल का पौधा अक्सर घर के किसी कोने में उग आता है। वैसे तो पौधों के होने से घर में सकारात्मकता आती है। लेकिन इस पौधे के घर में उगने से नकारात्मकता आती है।
अशुभ
अगर पीपल का पौधा आपके घर में उग गया है तो उसे काटने या एसिड डालकर जलाने का काम बिल्कुल भी न करे। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
पूर्व दिशा
पीपल का पौधा अगर घर की पूर्व दिशा में लग रहा है तो इससे आपके घर में भय और निर्धनता आती है।
छोटा पौधा
अगर आपका पीपल का पेड़ छोटा ही है तो उसे उखाड़कर और हमले में लगाकर मंदिर ने रखवा दें। इसके अलावा आप पीपल के पेड़ की विधि विधान से पूजा करके भी उसे हटा सकते है।
आर्थिक संकट
यदि आपके घर पर पीपल के पेड़ की छाया भी पड़ रही है तो इससे आपके घर पर आर्थिक संकट मंडराने लग सकता है और आपकी तरक्की में भी इससे बाधा पड़ेगी।
पीपल की छाया
अगर आपके घर पर पीपल के पेड़ की छाया पड़ती है तो रविवार के दिन आप पीपल के वृक्ष की पूजा करके उसे निकलवा सकते है।
पितरों का ध्यान
बिना पूजा किए पीपल का पेड़ कटवाने से आपके पितरों को कष्ट हो सकता है। ऐसे में पूजा करने के पश्चात ही पीपल के पेड़ को काटें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के स